Bihar Rajayastriy Krishi Yantrikaran Mela 2024: बिहार राज्यस्तरीय कृषि यांत्रिकरण मेला 2024 सभी यंत्रो पर मिलेगा 80% तक अनुदान

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Bihar Rajayastriy Krishi Yantrikaran Mela 2024

Bihar Rajayastriy Krishi Yantrikaran Mela 2024 : बिहार राज्यस्तरीय कृषि यांत्रिकरण मेला 2024 सभी यंत्रो पर मिलेगा 80% तक अनुदान

Table of Contents

Bihar rajayastriy krishi yantrikaran mela 2024 :- बिहार सरकार के कृषि विभाग के तरफ से राज्यस्तरीय कृषि यांत्रिकरण मेला 2024 (एग्रो बिहार-2024) का आयोजन किया जा रहा है | इस मेले में सरकार के तरफ से बिहार के किसानो को कृषि यंत्रो पर अनुदान के लिए आवेदन दिए जायेगे | इस योजना के तहत बिहार के किसान को लाभ लेने के लिए किसान निर्धारित तिथि को निर्धारित स्थान पर जाकर इस योजना के तहत लाभ पाने के लिए आवेदन कर सकते है | ऐसे बहुत सारे किसान है जो कृषि यंत्रो पर अनुदान प्राप्त करना चाहते है किन्तु अनुदान मिलने में उन्हें परेशानी होती है इसी को देखते हुए बिहार सरकार के तरफ से इस मेले का आयोजन किया जा रहा है |

Bihar rajayastriy krishi yantrikaran mela 2024 बिहार के ऐसे किसान जो इस योजना के तहत लाभ लेना चाहते है तो वो निर्धारित तिथि से इसके तहत लगने वाले मेले में भाग लेकर इसके तहत लाभ प्राप्त कर सकते है | इस मेले में आप किस प्रकार से भाग ले सकते है इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गयी है | अगर आप इस मेला में भाग लेना चाहते है तो इस आर्टिकल  को पूरा जरुर पढ़े | इस मेले के बारे में और अधिक जानकारी पाने के लिए निचे पर Link कर के देखा जा सकता है | 

Bihar rajayastriy krishi yantrikaran mela 2024 : Overviews

Bihar rajayastriy krishi yantrikaran mela 2024 : बिहार राज्यस्तरीय कृषि यांत्रिकरण मेला

  • बिहार कृषि यंत्रीकरण योजना के अंतर्गत कुल 110 प्रकार के कृषि यंत्रो पर अनुदान अनुमान्य है |
  • बिहार सरकार ने अनुदान की जानकारी विभागीय वेबसाइट / जिला कृषि कार्यालय / प्रखंड कृषि कार्यालय / कृषि समन्वयक से प्राप्त कर सकते है |
  • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन-जाति एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के किसानो के लिए अधिक अनुदान का प्रावधान है |
  • कार्यक्रम से कार्यान्वयन में खुलापन एवं पारदर्शिता सुनिशिच्त करने के लिए विभाग द्वारा ऑनलाइन प्रबंधन किया गया है |
  • कृषको से कृषि यंत्रो के लिएय प्राप्त योग्य आवेदनों में से ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से आवेदक का चयन कर स्वीकृति पत्र (परमिट) निर्गत किया जायेगा |
  • बिहार सरकार बीस हजार रूपये या उससे कम अनुदान वाले कृषि यंत्रो पर निबंधित गैर-रैयत कृषक भी अनुदान का लाभ प्राप्त कर सकते है |
  • यंत्र का मेल एवं मॉडल तथा आपूर्तिकर्त्ता प्रतिष्ठान का चयन किसान द्वारा स्वयं करने का प्रावधान किया गया है |
  • किसान अपनी इच्छानुसार कृषि विभाग द्वारा सूचीबध्द में क्रय करेगे |
  • सभी यंत्रो पर विधिवत निर्धारित अनुदान अनुमान्य होगा |

Bihar rajayastriy Krishi Yantra Subsidy Yojana : कृषि यांत्रिक अनुदान योजना के तहत मिलने वाले लाभ

बिहार के किसानो को कृषि यंत्री पर 40% से 80% तक अनुदान दिया जायेगा | इसके तहत राज्य के सभी वर्गों के किसानो को लाभ दिया जायेगा | इस योजना के तहत कौन से यंत्र पर कितना अनुदान दिया जायेगा इसके बारे में पूरी जानकारी आप इसके तहत जारी लिस्ट में देख सकते है | इसके SMAM योजना के तहत छोटे ट्रैक्टर सहित कुल 09 प्रकार के कृषि यंत्रो पर किसानो को अनुदान दिया जाना है |

Bihar rajayastriy krishi yantrikaran mela 2024 : मेला लगने का समय और स्थान

  • कृषि यांत्रिकरण मेला लगने की तिथि :- 8 से 11 फरवरी, 2024
  • समय :- प्रतिदिन प्रात: 10 बजे से शाम 7 बजे तक
  • स्थान :- गाँधी मैदान, पटना
  • नोट :- मेला में प्रवेश गाँधी मैदान के गेट नं.10 से मेला जा सकते है |

Bihar rajayastriy krishi yantrikaran mela 2024 : मेले में किसानो को दिए जायेगे फायदे

इस मेले में बिहार सरकार के तरफ से कृषि यांत्रिकरण योजना के तहत कृषि यंत्रो पर अनुदान दिए जायेगे और इसके साथ ही अलग-अलग प्रकार के बहुत सारे कृषि योजनाओ के तहत बिहार के किसानो को लाभ देने के लिए कृषि मेला का आयोजन किया जाता है | ऐसे किसान जो कृषि यांत्रिक अनुदान योजना के तहत लाभ लेना चाहते है तो आप इस मेले में भाग ले कर इसके लिए लाभ के लिए आवेदन कर सकते है |

Bihar rajayastriy krishi yantrikaran mela 2024 : मेला का मुख्य आकर्षण

  • देश के प्रमुख कृषि यंत्र निर्माताओ द्वारा आधुनिक यंत्रो का प्रदर्शन बिहार गाधी मैदान मे आयोजीत किया गया है |
  • आधुनिक कृषि यंत्रो के बारे में जानकारी देने हेतु प्रतिदिन किसान पाठशाला का संचालन |
  • बिहार के स्वीकृति पत्र प्राप्त किसानो के लिए कृषि यंत्र खरिदारी करने पर सरकारी अनुदान देने का प्रावधान |
  • प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन |

Bihar rajayastriy krishi yantrikaran mela 2024 : Official Notice 

Bihar rajayastriy krishi yantrikaran mela 2024

Bihar rajayastriy krishi yantrikaran mela 2024 : कृषि यांत्रिकरण योजना

भारत सरकार के र्केंद्र प्रायोजित सबमिशन ऑन एग्रीकल्चरल मैकेनाईजेशन योजना (SMAM) के तहत 2023-24 अंतर्गत कुल 6443.71 लाख रूपये की लागत से कृषि यंत्रो , कस्टम हायरिंग सेंटर, कृषि यंत्र बैंक एवं स्पेशल कस्टम हायरिंग सेंटर की स्थापना हेतु अनुदान दिया जाने का प्रवधान है | : कृषि यांत्रिकरण योजना

इस योजना के तहत बिहार सरकार के तरफ से कुल 110 प्रकार के कृषि यंत्रो पर अनुदान दिया जायेगा | जिसमे खेत की जुताई , निकाई -गुड़ाई , सिंचाई, बुआई, कटाई , दौनी , इत्यादि तथा गन्ना एवं उद्यान से संबधित कृषि यंत्र भी शामिल किये गये है | इसके तहत OFMAS Portal पर सूचीबध्द विक्रेता से ही सूचीबध्द यंत्र क्रय करने पर कृषको के लिए अनुदान का प्रावधान किया गया है |

Bihar rajayastriy krishi yantrikaran mela 2024 : Important Links

Leave a comment